बजट रेंज में लॉन्च हुआ Infinix Smart 8

बजट रेंज में लॉन्च हुआ Infinix Smart 8


Nisha Srivastava
2024/01/14 12:59:09 IST
इनाफिनिक्स

इनाफिनिक्स

    इनाफिनिक्स ने भारतीय यूजर्स के लिए Infinix Smart 8 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है.

JBT
कीमत

कीमत

    Infinix Smart 8 फोन की कीमत 7,499 रुपये है. इसे आप 15 जनवरी से फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.

JBT
कलर ऑप्शन

कलर ऑप्शन

    कंपनी ने इस फोन को गैलेक्सी व्हाइट, रेनबो ब्लू, शिनी गोल्ड और टिम्बर ब्लैक कलर में पेश किया है.

JBT
कैमरा

कैमरा

    इसमें 50एमप का प्राइमरी और ऑक्सीजन लेंस व एलईडी फ्लैश मिलती है. साथ ही 8एमपी का फ्रंट कैमरा मिलता है.

JBT
डिस्प्ले

डिस्प्ले

    इसमें 6.6 इंच ती एचडी प्लस डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलती है.

JBT
प्रोसेसर

प्रोसेसर

    Infinix Smart 8 में Helio G36 प्रोसेसर दिया गया है.

JBT
बैटरी

बैटरी

    फोन में 5000mAh बैटरी और 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.

JBT

View More Web Stories

Read More