
itel ने भारत में कम बजट में लॉन्च किए ये स्मार्टफोन

itel
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी itel ने भारतीय बाजार में बहुत ही कम दाम में अपने दो फोन itel P55 और itel P55+ को लॉन्च कर दिया है.
Credit: google
कीमत
कंपनी के P55 की कीमत 8,999 रुपये और P55+ 9,999 रुपये में पेश किया गया है.
Credit: google
पहली सेल
कंपनी के इस फोन्स की पहली से 13 फरवरी को दोपहर 12 बजे शुरू होगी.
Credit: google
कलर ऑप्शन
P55 फोन को ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर और P55+ में ग्रीन व ब्लैक कलर ऑप्शन मिलता है.
Credit: google
डिस्प्ले
कंपनी के दोनों की फोन्स में 6.6 इंच की HD+डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है.
Credit: google
कैमरा
फोन में 50 एमपी का प्राइमरी कैमरे के साथ डुअसल कैमरा सपोर्ट और 8एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Credit: google
बैटरी
डिवाइस में 5000mAh की बैटरी दी गई है. P55 में 18W और P55+ में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया था.
Credit: google
View More Web Stories
Read More