Deepfake कंटेंट का ऐसे लगाएं पता
डीपफेक
आज के इस डिजिटल युग में टेक्नोलॉजी ने मनुष्य के जीवन को आसान बना दिय है तो वहीं इसका दुरुपयोग भी हो रहा है.
डीपफेक
देश-विदेश में डीपफेक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. किसी व्यक्ति की आवाज व उसके फेस का गलत इस्तेमाल किया जाता है.
डीपफेक
डीपफेक से आप बचने के लिए ऐसी कोई चीज होती है तो तुरंत पुलिस या साबर सेल में शिकायत दर्ज कराएं.
डीपफेक
डीपफेक कंटेंट में स्किन व बॉडी के कलर का अंतर होता है. आंख के पास परछाई दिखाई देती है.
डीपफेक
बार-बार आंख छपकना और फेस का हावभाव अलग होता है.
डीपफेक
चेहरे व होंठों का मेच न होना. साथ ही चेहरे के बालों का अलग दिखना.
डीपफेक
डीपफेक फोटो, वीडियो में नकली तिल भी नजर आता है. इन सब बातों को ध्यान में रखकर डीपफेक की पहचान कर सकते हैं.
View More Web Stories