जानिए क्या है डिजिटल अरेस्ट, इन तरीकों से करें खुद का बचाव


2024/03/03 14:25:35 IST

डिजिटल अरेस्ट

    नोएडा में साइबर अपराधियों ने महिला को घर में किया डिजिटल अरेस्ट किया. महिला से 3 लाख 75 हजार साइबर ठग ने वसूले.

Credit: google

क्या है डिजिटल अरेस्ट

    यह एक फ्रॉड करने का तरीका होता है जिसे साइबर ठग अपनाते हैं. कानूनी तौर पर ऐसा कोई शब्द नहीं है.

Credit: google

ब्लैकमेल करते हैं ठग

    साइबर ठग डिजिटल अरेस्ट के जरिए अपने टारगेट को ब्लैकमेल करता है.

Credit: google

घर में बंधक

    डिजिटल अरेस्ट में अपराधि आपको वीडियो कॉलिंग के जरिए घर में बंधक बना लेता है. वो आपके घर पर हर समय नजर रखता है.

Credit: google

सरकारी अफसर बनकर करते हैं कॉल

    ठगी के इस तरीके में अपराधी सरकारी एजेंसी के अफसर या पुलिस अफसर बनकर आपको वीडियो कॉल करते हैं. फिर कहते हैं कि आपका आधार कार्, सिम कार्ड यूज किसी गलत काम में हुआ है.

Credit: google

फर्जी स्टेशन

    ये लोग लोगों को गिरफ्तारी का डर दिखाकर डरा देते हैं और घर में ही कैद कर लेते हैं. वहीं कॉल के बैकग्राउंड को फर्जी स्टेशन बना लेते हैं. फिर जमानत की बात करके पैसे ऐंठ लेते हैं.

Credit: google

कैसे करें बचाव

    कोई भी एजेंसी आपको कॉल करके धमकी नहीं दे सकती. इसके लिए एक कानूनी प्रक्रिया होती है. इस तरह के कॉल आने पर पुलिस को सूचित करें और 1930 नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं.

Credit: google

View More Web Stories