LAVA ने यूजर्स के लिए पेश किया नया सॉफ्टवेयर

LAVA ने यूजर्स के लिए पेश किया नया सॉफ्टवेयर


Nisha Srivastava
2023/10/15 12:09:33 IST
लावा

लावा

    स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा ने अपने यूजर्स के लिए नया सॉफ्टवेयर लॉन्च किया है.

JBT
Lava Blaze 2

Lava Blaze 2

    कंपनी ने Lava Blaze 2 स्मार्टफोन यूजर्स के लिए सॉफ्टवेयर पेश किया है.

JBT
अपटेड

अपटेड

    Lava Blaze 2 यूजर्स को अपडेट के साथ सिक्योरिटी और कैमरा में सुधान देखने को मिलेगा.

JBT
सेटिंग

सेटिंग

    फोन के इस सॉफ्टवेयर को अपडेट करने के लिए सेटिंग में जाएं.

JBT
सिस्टम ऑप्शन

सिस्टम ऑप्शन

    फिर सिस्टम ऑप्शन पर टैप करें और Advance पर टैप करें. इसके बाद System Update पर क्लिक करें. ऐसे फोन में नया अपडेट डाउनलोड हो जाएगा.

JBT
सिक्योरिटी

सिक्योरिटी

    Lava के नए सॉफ्टवेयर अपडेट से आपके डिवाइस और सिक्योरिटी को कोई खतरा नहीं होता है.

JBT
यूजर्स सेफ्टी

यूजर्स सेफ्टी

    यूजर्स की सेफ्टी के लिए जरूरी है कि आप जल्द ही फोन में नए सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर लें.

JBT

View More Web Stories

Read More