दुनिया में सबसे ज्यादा रनवे वाले एयरपोर्ट
हवाई सफर बढ़ा
दुनियाभर की आबादी और इनकम बढ़ी है. इसी के साथ हवाई सफर करने वालों की संख्या भी बढ़ी है.
Credit: freepikतेजी से विकास हुआ
इस आबादी को संभालने के लिए एयरपोर्ट और रनवे का भी विकास हुआ है. यानी इनकी संख्या और सुविधा बढ़ी है.
Credit: freepikदेखें लिस्ट
आइये जानें दुनिया से बड़े एयरपोर्ट और उनमें संचालित रनवे का संख्या.
Credit: freepikओ हरे इंटरनेशनल एयरपोर्ट
ये अमेरिका के इलिनाय राज्य में शिकागो के पास है. यहां अड्डा आठ रनवे है. यहां एक साथ टेक ऑफ और लैंडिंग हो सकती है.
Credit: freepikडलास फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट
ये भी अमेरिका में है. इसे 1927 में बनाया गया था. यहां एक साथ तीन प्लेन लैंड कर सकते हैं और सात रनवे है.
Credit: freepikएम्सटर्डम शिफोल एयरपोर्ट
ये नीदरलैंड का मुख्य एयरपोर्ट है. यहां 105 से अधिक एयरलाइंस की 327 स्थानों की फ्लाइट हैं. यहां 6 रनवे हैं.
Credit: freepikबोस्टन लोगान इंटरनेशनल एयरपोर्ट
ये इंग्लैंड का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है. इसे 1923 में बनाया गया था. यहाां 6 रनवे हैं.
Credit: freepikडेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट
ये उत्तरी अमेरिका का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है. इसे 1995 में खोला गया था. अभी यहां संचालित हैं.
Credit: freepikदिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट
यहां चार रनवे हैं. कहा जाता है ये एयरपोर्ट आने वाले समय में करीब 100 मिलियन लोगों को संभालने में सक्षम होगा.
Credit: freepik View More Web Stories