दुनिया में सबसे ज्यादा रनवे वाले एयरपोर्ट


2024/09/09 11:15:57 IST

हवाई सफर बढ़ा

    दुनियाभर की आबादी और इनकम बढ़ी है. इसी के साथ हवाई सफर करने वालों की संख्या भी बढ़ी है.

Credit: freepik

तेजी से विकास हुआ

    इस आबादी को संभालने के लिए एयरपोर्ट और रनवे का भी विकास हुआ है. यानी इनकी संख्या और सुविधा बढ़ी है.

Credit: freepik

देखें लिस्ट

    आइये जानें दुनिया से बड़े एयरपोर्ट और उनमें संचालित रनवे का संख्या.

Credit: freepik

ओ हरे इंटरनेशनल एयरपोर्ट

    ये अमेरिका के इलिनाय राज्य में शिकागो के पास है. यहां अड्डा आठ रनवे है. यहां एक साथ टेक ऑफ और लैंडिंग हो सकती है.

Credit: freepik

डलास फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट

    ये भी अमेरिका में है. इसे 1927 में बनाया गया था. यहां एक साथ तीन प्लेन लैंड कर सकते हैं और सात रनवे है.

Credit: freepik

एम्सटर्डम शिफोल एयरपोर्ट

    ये नीदरलैंड का मुख्य एयरपोर्ट है. यहां 105 से अधिक एयरलाइंस की 327 स्थानों की फ्लाइट हैं. यहां 6 रनवे हैं.

Credit: freepik

बोस्टन लोगान इंटरनेशनल एयरपोर्ट

    ये इंग्लैंड का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है. इसे 1923 में बनाया गया था. यहाां 6 रनवे हैं.

Credit: freepik

डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट

    ये उत्तरी अमेरिका का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है. इसे 1995 में खोला गया था. अभी यहां संचालित हैं.

Credit: freepik

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट

    यहां चार रनवे हैं. कहा जाता है ये एयरपोर्ट आने वाले समय में करीब 100 मिलियन लोगों को संभालने में सक्षम होगा.

Credit: freepik

View More Web Stories