Instagram पर अब कर सकेंगे एडिट मैसेज और चैट पिन
इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम ने डीएम यानी डायरेक्ट मैसेज करने वाले यूज़र्स के लिए मैसेज में एक नया फीचर जोड़ा है.
Credit: freepik मैसेज
अब इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजने वाले किसी मैसेज को भेजने के अगले 15 मिनट तक उसे एडिट भी कर पाएंगे.
Credit: freepikमैसेज को टैप
. इसके लिए यूज़र्स को उस मैसेज को टैप करके होल्ड करना होगा, जिसे वो एडिट करना चाहते हैं.
Credit: freepikडिज़ायर्ड एडिट
उसके बाद कॉन्टैक्स्ट मेन्यू में एडिट के ऑप्शन पर क्लिक करें. उसके बाद डिज़ायर्ड एडिट पर क्लिक करें और फिर डन (Done) पर क्लिक करें.
Credit: freepikपिन चैट्स
इंस्टाग्राम में आए दूसरे नए फीचर का नाम एडिट चैट है. इस फीचर के जरिए अब यूज़र्स अपने इंस्टा चैट बॉक्स में से किन्हीं तीन चैटबॉक्स को पिन कर सकते हैं.
Credit: freepik ग्रुप चैट्स
इन चैटबॉक्स में किसी निजी व्यक्ति या ग्रुप चैट्स भी हो सकते हैं. इंस्टाग्राम मैसेज बॉक्स में उस चैट पर बाईं ओर स्वाइप करना होगा
Credit: freepikपिन, म्यूट और डिलीट
जिसे वो पिन करना चाहते हैं. उसके बाद यूज़र्स को तीन विकल्प दिखाई देंगे, पिन, म्यूट और डिलीट. यूज़र्स पिन को चुनकर उसे चैट को पिन कर पाएंगे.
Credit: freepik View More Web Stories