OnePlus ने ग्राहकों को दिया धोखा! अब वापस करने पड़ रहे हैं पैसे
OnePlus से हुई गलती
OnePlus इन दिनों परेशानियों का सामना कर रहा है. दरअसल कंपनी पर ग्राहकों को धोखा देने का आरोप लगाया है. ऐसे में उसे पैसे वापस करने पड़ रहे हैं.
Credit: OnePlusOnePlus 12R
OnePlus ने हाल ही में 12R और 12 फ़ोन लॉन्च किए हैं. जिसमें उससे बड़ी गलती हो गई है और यूज़र्स ने इस गलती को पकड़ लिया है.
Credit: OneplusUFS 4.0
कंपनी ने लॉन्चिंग के दौरान बताया था कि इस फ़ोन में UFS 4.0 स्टोरेज मिलती है लेकिन यह दावा ग़लत साबित हुआ फोन में सिर्फ UFS 3.1 स्टोरेज है.
Credit: OnePlusOnePlus Refund
रिफंड लेने के लिए ग्राहकों को कंपनी की कस्टमर केयर सर्विस से संपर्क करना होगा.
Credit: OnePlusवनप्लस
ऐसे में अब कंपनी ने उन सभी लोगों का पैसा वापस करने का वादा किया है जिन्होंने ने भी इस सीरीज़ का फ़ोन ख़रीदे हैं.
Credit: OnePlusOnePlus CEO
कंपनी के चेयरमैन और सीओओ ने कहा कि 16 मार्च के तक उन सभी कस्टमर्स के पैसे वापस कर दिए जाएँगे.
Credit: OnePlusOnePlus 12r Price
Oneplus ने 12R के 8GB/128GB वेरिएंट की क़ीमत 39,999 रुपये रखी है. वहीं 16/256 वेरिएंट की क़ीमत 45,999 रुपये है.
Credit: Oneplus View More Web Stories