भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ OnePlus Open

भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ OnePlus Open


Nisha Srivastava
2023/10/20 13:09:56 IST
वनप्लस

वनप्लस

    वनप्लस में मुंबई में अपना OnePlus Open फोल्डेबल फोन लॉन्च कर दिया है.

JBT
कीमत

कीमत

    OnePlus Open कीमत भारत में 1,39,999 रुपये है.

JBT
कलर ऑप्शन

कलर ऑप्शन

    कंपनी ने फोन को भारत में Emerald Green और Voyager Black कलर के ऑप्शन में पेश किया है.

पहली सेल

    OnePlus Open की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है. इसकी पहली सेल 27 अक्टूबर से शुरू होगी. इसे अमेजन और वनप्लस वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

डिस्प्ले

    फोन में 6.31 इंच की आउटर डिस्प्ले मिलती है. वहीं इसकी इनर डिस्प्ले 82 इंच की है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है.

कैमरा

    फोन में 48 एमपी, 64 एमपी का टेलीफोटो कैमरा सपोर्ट दिया गया है.

बैटरी

    OnePlus Open में फोन में 4848mAh की बैटरी है, जिसमें 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है.

View More Web Stories

Read More