
भारत में 19 अक्टूबर को लॉन्च होगा OnePlus Open

ओप्पो
हैंडसेट निर्माता कंपनी ओप्पो भारत में अगले हफ्ते नया फोन लॉन्च करेगी.

OnePlus Open लॉन्च
कंपनी ने भातीय बाजार में 19 अक्टूबर को OnePlus Open लॉन्च करेगी.

कीमत
OnePlus Open में 16जीबी रैम और 1टीबी स्टोरेज होने का अनुमान है. इसकी कीमत 1,20,000 रुपये हो सकती है.

डिस्प्ले
फोन में 7.82 इंच की OLED स्क्रीन और 6.31 इंच का आउटर डिस्प्ले होगा. दोनों स्क्रीन में 120HZ रिफ्रेश रेट हो सकता है.

प्रोसेसर
OnePlus Open में ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC प्रोसेसर होने का अनुमान है.

कैमरा
फोन में 48मपी प्राइमरी, 2एमपी सेकेंडरी और 64 एमपी का तीसरा कैमरा मिल सकता है. सेल्फी के लिए इसमें 32 एमपी का फ्रंट कैमरा हो सकता है.

बैटरी
OnePlus Open में 4805mAh की बैटरी होगी जिसमें 100W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है.

View More Web Stories
Read More