Realme Note 50 6 हजार रुपये से कम में हुआ लॉन्च

Realme Note 50 6 हजार रुपये से कम में हुआ लॉन्च


Nisha Srivastava
2024/01/20 13:43:11 IST
रियलमी

रियलमी

    रियलमी अपनी Note सीरीज पहला फोन Realme Note 50 लॉन्च कर दिया है.

JBT
कीमत

कीमत

    कंपनी के इस फोन की कीमत PHP 3,599 यानी लगभग 5,400 रुपये है.

JBT
कलर ऑप्शन

कलर ऑप्शन

    रियलमी ने इस फोन को स्काई ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर्स के ऑप्शन में पेश किया है.

JBT
डिस्प्ले

डिस्प्ले

    इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74 इंच की IPL LCD डिस्प्ले दी गई है.

JBT
कैमरा

कैमरा

    फोन में 13एमपी का प्राइमरी कैमरा, एक मोनोक्रोम सेंसर और एक एलईडी फ्लैश सपोर्ट और 5एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

JBT
 बैटरी

बैटरी

    Realme Note 50 में 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है.

JBT
कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी

    फोन में डुअसल सिम, 4जी एलटीआई, वाई-फाई 802.11, डुअल बैंड, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.

JBT

View More Web Stories

Read More