200MP कैमरे के साथ लॉन्च हुई Redmi Note 13 सीरीज


2024/01/05 09:51:54 IST

रेडमी

    चीनी टेक कंपनी रेडमी में भारत में अपनी Redmi Note 13 सीरीजको लॉन्च कर दिया है.

Note 13 सीरीज

    कंपनी ने गुरुवार को इस सीरीज के तहत Redmi Note 13 5G, Note 13 Pro 5G और Note 13 Pro 5G+ को पेश किया है.

कीमत

    इस सीरीज के बेस 6/128GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है.

प्रोसेसर

    फोन में MediaTek Dimensity 6080, स्नैपड्रैगन क्वालकम 7s Gen 2 व MediaTek 7200 Ultra प्रोसेसर है.

कैमरा

    Note 13 Pro 5G मॉडल में 200 एमपी प्राइमरी और तीनों मॉडल में 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

डिस्प्ले

    Redmi Note 13 सीरीज के तीनों मॉडल में 6.67 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है.

बैटरी

    Redmi Note 13 मॉडल में 33 वॉट के साथ 5000एमएएच की बैटरी दी गई है.

View More Web Stories