Samsung Galaxy F15 की धमाकेदार फीचर्स के साथ आज भारत में होगी एंट्री
सैमसंग
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग भारत में सोमवार 4 मार्च यानी आज Samsung Galaxy F15 को लॉन्च करने वाली है.
Credit: google लॉन्च टाइमिंग
कंपनी आज दोपहर 12 बजे Samsung Galaxy F15 को पेश करेगी. इसे आप Flipkart के जरिए खरीद सकते हैं.
Credit: google कितनी होगी कीमत
इसके 4GB/128GB वेरिएंट को 13,499 रुपये और 6/128GB स्टोरेज को 14,999 रुपये में लाया जा सकता है.
Credit: google फोन की डिस्प्ले
कंपनी के इस फोन में 6.6 इंच की सुपर एलोमेड डिस्प्ले Full HD+ रेजोल्यूशन के साथ मिलेगी. जिसमें 90Hz रिफेश रेट सपोर्ट होगा.
Credit: google कैमरा
Galaxy F15 में 50एमपी प्राइमरी, 5एमी+2एमपी के अन्य सेंसर मिलेंगे. सेल्फी के लिए डिवाइस में 13एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Credit: google कलर ऑप्शन
Galaxy F15 को Lavender और Mint कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा.
Credit: google बैटरी सपोर्ट
Galaxy F15 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
Credit: google View More Web Stories