Samsung Galaxy Unpacked Event : कल आयोजित होगा सैमसंग का दूसरा सबसे बड़ा इवेंट

Samsung Galaxy Unpacked Event : कल आयोजित होगा सैमसंग का दूसरा सबसे बड़ा इवेंट


Nisha Srivastava
2023/07/25 15:33:14 IST
सैमसंग

सैमसंग

    सैमसंग दुनियाभर की दिग्गज हैंडसेट निर्माता कंपनियों में से एक है. यह एक कोरियन कंपनी है जिसका बिजनेस कई देशों में फैसला हुआ है.

JBT
सर्विस

सर्विस

    सैमसंग अपने यूजर्स अच्छी सर्विस देती है. कंपनी समय-समय पर एडवांस टेक्नोलॉजी वाले डिवाइस को पेश करती है.

JBT
इवेंट

इवेंट

    बुधवार 26 जुलाई को शाम 3.30 बजे सैमसंग का दूसरा सबसे बड़ा इवेंट आयोजित होने वाला है.

JBT
सैमसंग अनपैक्ड इवेंट

सैमसंग अनपैक्ड इवेंट

    सैमसंग का सैमसंग अनपैक्ड इवेंट होने वाला है. इस इवेंट को आप कंपनी के यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं.

JBT
कोरिया में होगा आयोजन

कोरिया में होगा आयोजन

    सैमसंग का यह पहला इवेंट हैं जो कोरिया में होने वाला है. इससे पहले सैमसंग अनपैक्ड इवेंट अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर, लंदन, बैंकॉक, चेंगदू, चीन और सऊदी अरब में हुए हैं.

JBT
न्यू डिवाइस

न्यू डिवाइस

    सैमसंग अनपैक्ड इवेंट में कंपनी स्मार्टफोन, टैब जैसे अन्य डिवाइस को लॉन्च करेगी.

JBT
गैलेक्सी Z Fold 5 और Z Flip 5

गैलेक्सी Z Fold 5 और Z Flip 5

    कल कंपनी के इस इवेंट में Samsung Galaxy Z Flip 5g और Samsung Galaxy Z Fold 5 स्मार्टफोन लॉन्च होंगे.

JBT
स्मार्टवॉच

स्मार्टवॉच

    सैमसंग अनपैक्ड इवेंट में Samsung Galaxy Watch 6 सीरीज को भी पेश किया जाएगा. इसके दो साइज वेरिएंट हो सकते हैं.

JBT
Tab S9 Series

Tab S9 Series

    इस इवेंट में Samsung Galaxy Tab S9 सीरीज लॉन्च होगी. कंपनी इसके तीन वेरिएंट को पेश करेगी.

JBT

View More Web Stories

Read More