
Samsung कल लॉन्च करेगा ये दो स्मार्टफोन, पिक्चर क्विलिटी देख हिल जाएंगे यूजर्स

सैमसंग
सैमसंग सोमवार 11 मार्च को भारतीय यूजर्स के लिए दो धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च करेगा. जो काफी एडवांस फीचर्स के साथ होंगे.
Credit: google 
डिवाइस का नाम
कंपनी Samsung Galaxy A55 और A35 को पेश करने वाली है. इसकी जानकारी कंपनी ने एक पोस्ट के जरिए दी है.
Credit: google 
कितनी होगी कीमत
Galaxy A35 करीब 34,200 रुपये में लॉन्च हो सकता है. वहीं Galaxy A55 की शुरुआती कीमत 43,200 रुपये हो सकती है.
Credit: google 
डिप्स्ले
Galaxy A55 और A35 6.6 इंच FHD+Super AMOLED पैनल होगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा.
Credit: google 
प्रोसेसर
A55 में Exynos 1380 SoC चिपसेट और ए55 में Exynos 1480 SoC चिपसेट सपोर्ट होगा.
Credit: google 
A55 का कैमरा
Galaxy A55 में 50 एमपी, 12एमपी अल्ट्रा-वाइड, 2एमपी मैक्रो और 32एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा.
Credit: google 
Galaxy A35 का कैमरा
इसमें 50एमपी, 8एमपी अल्ट्रा वाइड, 5एमपी मैक्रो सेंसर और 13एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा.
Credit: google 
View More Web Stories
Read More