Motorola के इस स्मार्टफोन का टीजर हुआ रिलीज

Motorola के इस स्मार्टफोन का टीजर हुआ रिलीज, मिलेंगे ये फीचर्स


JBT Desk
2024/03/15 20:55:56 IST
मोटोरोला

मोटोरोला

    स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. इसका टीजर रिलीज कर दिया गया है.

JBT
Credit: google
Edge 50 Pro

Edge 50 Pro

    कंपनी के इस डिवाइस का नाम Motorola Edge 50 Pro हो सकता है. कंपनी ने नाम रिवील नहीं किया है.

JBT
Credit: google
कब होगा लॉन्च

कब होगा लॉन्च

    मोटोरोला का अपकमिंग फोन 3 अप्रैल को लॉन्च हो सकता है. इससे पहले अमेरिका में Moto G Power-Moto G 5G को पेश किया है.

JBT
Credit: google
कलर ऑप्शन

कलर ऑप्शन

    Edge 50 Pro को ब्लैक, पर्पल और व्हाइट कलर में पेश किया जा सकता है.

JBT
Credit: google
डिस्प्ले

डिस्प्ले

    फोन में 6.7 इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जो 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है.

JBT
Credit: google
कैमरा

कैमरा

    Edge 50 Pro में 50एमपी का मेन, 13एमपी का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया जा सकता है.

JBT
Credit: google
बैटरी

बैटरी

    इस स्मार्टफोन में 45000mAh की बैटरी दी गई है, जो 50W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है.

JBT
Credit: google

View More Web Stories

Read More