आ गया दुनिया पहला ट्रांसपेरेंट स्क्रीन वाला लैपटॉप, बेहद शानदार है इसकी खूबियां
चीनी कंपनी
चीनी कंपनी Lenovo ने दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट स्क्रीन वाला लैपटॉप लॉन्च किया है.
Credit: Googleट्रांसपेरेंट लैपटॉप
इस लैपटॉप की खास बात यह है कि, डिसप्ले के साथ-साथ कीबोर्ड पैनल को ट्रांसपेरेंट बनाया गया है.
Credit: Googleट्रांसपेरेंट कीबोर्ड
बता दें कि, इसमें स्टैंडर्ड कीबोर्ड की तरह बटन दबाने का एक्सपीरियंस नहीं मिलेगा और एक फ्लैट सरफेस पर टाइपिंग करने के जैसा होगा.
Credit: Googleदिखेगा डिसप्ले के आर पार
यह लैपटॉप 17.3 इंच के बेज़ेल लेस डिस्प्ले के साथ-साथ 55 प्रतिशत ट्रांसपेरेंसी के साथ आती है जिसके वजह से लैपटॉप के आर पार देखा जा सकता है.
Credit: Google LED स्क्रीन
इस लैपटॉप में माइक्रो LED स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है जो 720 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है.
Credit: GoogleAIGC टैकनोलजी
इतना ही नहीं इस लैपटॉप में AIGC को भी इंटीग्रेट किया है जिसकी मदद से यूजर्स नेक्स्ट लेवल का एक्सपीरियंस ले सकेंगे.
Credit: Googleकॉन्सेप्ट
हालांकि, यह लैपटॉप कंपनी का एक कॉन्सेप्ट है इसलिए यह अभी खरीदने के लिए उपलब्ध नहीं है.
Credit: Google View More Web Stories