WhatsApp इस साल रोलआउट हुए ये कमाल के फीचर्स


2023/12/22 12:39:03 IST

वॉट्सऐप

    मेटा स्वामित्व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WhatsApp को दुनिया भर में करोड़ों लोग यूज करते हैं. यह सबसे अधिक पॉपुलर प्लेटफॉर्म है.

अपडेट

    प्लेटफॉर्म से इस्तेमाल को करने के लिए कंपनी नए-नए अपडेट लेकर आती है. साल 2023 में कई बड़े फीचर्स WhatsApp में जोड़े गए हैं.

HD फोटो-वीडियो फीचर

    वॉट्सऐप पर अब किसी को भी ऑरिजिनल फोटो या वीडियो को एचडी ऑप्शन में शेयर करने की सुविधा मिलती है.

एडिट फीचर

    यूजर्स भेजे गए मैसेज को 15 मिनट तक एडिट कर सकते हैं. इससे दोबारा मैसेज टाइप नहीं करना पड़ता.

चैट लॉक फीचर

    कंपनी ने वॉट्सऐप में चैट लॉक फीचर को जोड़ा है, जिसकी मदद से आप अपनी चैट को हाइड कर सकते हैं.

Passkeys ऑप्शन

    इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने मोबाइल के फेसिअल, फिंगरप्रिंट आदि के जरिए लॉगिन कर सकते हैं.

मल्टीपल अकाउंट

    वॉट्सऐप पर इस साल मल्टीपल अकाउंट लॉगिन फीचर को भी रोलआउट किया गया है. आप एक ही ऐप पर 2 अलग-अलग अकाउंट खोल सकते हैं.

View More Web Stories