Paytm की ये सेवाएं 29 फरवरी से हो रही हैं बंद


2024/02/02 11:09:24 IST

पेटीएम

    देश में बड़े स्तर पर ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम का इस्तेमाल किया जाता है. अब कंपनी की कुछ सर्विस पर रोक लगा दी गई है.

Credit: google

पेटीएम पेमेंट्स बैंक

    भारतीय रिजर्व बैंक ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है. आरबीआई ने बैंक की गई सर्विस पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Credit: google

कंपनी का बयान

    कंपनी की ओर से कहा गया कि हम पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर से अपनी निर्भरता लगातार कम करते जाएंगे. साथ ही आरबीआई के हर निर्देश का पूरा पालन करेंगे.

Credit: google

FASTag सर्विस

    आरबीआई के अनुसार यूजर्स 29 फरवरी तक पेटीएम बैंक अकाउंट के जरिए फास्टैग अकाउंट में उपलब्ध बैलेंस को इस्तेमाल कर सकते हैं.

Credit: google

पेटीएम मर्चेंट पेमेंट सर्विस

    आरबीआई के दिशानिर्देश का पेटीएम की मर्चेंट सर्विस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. कंपनी नए ऑफलाइन मर्चेंट्स को भी अपनी सेवाएं प्रदान करती रहेगी.

Credit: google

लोन और इंश्योरेंस

    ओसीएल की बाकी फाइनेंसियल सर्विस लोन डिस्ट्रीब्यूशन, सेवाओं का पेटीएम से कोई मतलब नहीं है. इसलिए पेटीएम की क्रेडिट कार्ड, इंश्योरेंस जैसी सर्विस आगे भी काम करेगी.

Credit: google

टिकट-शॉपिंग सर्विस

    पेटीएम ऐप होने वाली टिकट बुकिंग, शॉपिंग, गेम्स, फूड आदि की सर्विसेज भी जारी रहेंगी. पेटीएम अन्य बैंक के जरिए अपनी ये सर्विस मुहैया कराएगा.

Credit: google

View More Web Stories