अटल सेतु में इन टेक्नोलॉजी का हुआ है इस्तेमाल
आईसोलेशन बियरिंग
अटल सेतु पुल में आईसोलेशन बियरिंग का इस्तेमाल किया गया है. यह 6.5 रिक्टर स्केल का भूकंप झेल सकता है.
नॉइस बैरियर्स
पुल में नॉइस बैरियर्स का यूज और साइलेंसर लगाए गए हैं. ये साउंड को कम करने में मदद करते हैं.
इको फ्रेंडली लाइटिंग
पुल में कम एनर्जी वाली एलईडी लाइट का इस्तेमाल किया गया है. जो समुद्री जीवों को परेशान नहीं करेगी.
टोल सिस्टम
अटल सेतु में इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन मॉर्डन सिस्टम लगा हुआ है. यह गाड़ियों को रोके बिना ऑटोमैटिकली टोल कलेक्ट करने में सक्षम है.
ट्रैफिक इंफॉर्मेशन
पुल में रियल टाइम ट्रैफिक इंफॉर्मेशन मिलेगी. इससे ट्रैफिक और एक्सीडेंट के रियल टाइम की जानकारी देगा.
स्टील प्लेट
इस पुल में डेक डिजाइन में स्टील प्लेट का सपोर्ट और स्टील बीमा का सपोर्ट है. ये पुल की उम्र बढ़ाएगा.
रिवर्स सर्कुलेशन रिग
इसमें रिवर्स सर्कुलेशन रिग का उपयोग किया गया है. इससे ड्रिलिंग के दौरान साउंड और वाइब्रेशन को कम करने में मदद मिलती है.
View More Web Stories