बिना चार्ज किए 50 साल चलेगी ये बैटरी


2024/01/20 09:58:41 IST

Betavolt

    चीन में बीजिंग बेस्ड Betavolt ने एक सिक्के से भी छोटे साइज की एक ऐसी बैटरी बनाई है

50 साल

    ये बिना चार्ज किए 50 सालों तक चल सकती है

न्यूक्लियर बैटरी परमाणु

    कंपनी के अनुसार ये न्यूक्लियर बैटरी परमाणु ऊर्जा के छोटे आकार के सपने को साकार करने वाली दुनिया की पहली बैटरी है.

एटॉमिक एनर्जी

    ये एटॉमिक एनर्जी को सबसे छोटे रूप में बना सकती है.

आइसोटोप

    ये बैटरी आइसोटोप से निकलने वाली एनर्जी को इलेक्ट्रिसिटी में बदलती है.

डायमेंशन

    ये बैटरी 15 x 15 x 5 मिलिमीटर डायमेंशन की है.

पतली परत

    ये परमाणु आइसोटोप और हीरे के सेमीकंडक्टर की वेफर की पतली परतों से बनाई गई है.

View More Web Stories