ये है इंटरनेट की दुनिया के किंग, पंगा लेना पड़ सकता है भारी
डिजिटल युग
आज के समय बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर समय बिता रहे हैं, जब भी तकनीक की बात हो जेन-जी लोगों का नाम पहले आता है.
Credit: googleजेन-जी
जेन-जी वे लोग होते हैं जिनका जन्म 1997 से 2012 के बीच हुआ है. इनकी उम्र 12 से 27 साल के बीच में है.
Credit: googleजेन-पीढ़ी
जेन-पीढ़ी कई मायनों में काबिल होती है. वर्तमान समय में देश में 35 करोड़ लोगों जेन-जी हैं और ये सभी टेक्नोलॉजी फ्रेंडली हैं.
Credit: googleटेक्नोलॉजी के धुरंधर
जेन-पीढ़ी को टेक्नोलॉजी का धुरंधर कहा जाता है. ये लोग नई-नई टेक्नोलॉजी को बड़ी आसानी से और कम समय में सीख लेते हैं.
Credit: googleक्यों पड़ा नाम
जिन्हें जन्म के बाद से इंटरनेट सुविधाएं मिली हैं. इस पीढ़ी ने अपना जीवन तकनीक और आधुनिक उपकरणों के आसपास ही बिताया है.
Credit: googleदिमाग से तेज चलती है उंगली
जेन-जी पीढ़ी का दिमाग बहुत तेज होता है, लेकिन उनकी उंगलियां उनके दिमाग से भी तेज चलती है.
Credit: google View More Web Stories