आज के समय बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर समय बिता रहे हैं, जब भी तकनीक की बात हो जेन-जी लोगों का नाम पहले आता है.
Credit: google
जेन-जी
जेन-जी वे लोग होते हैं जिनका जन्म 1997 से 2012 के बीच हुआ है. इनकी उम्र 12 से 27 साल के बीच में है.
Credit: google
जेन-पीढ़ी
जेन-पीढ़ी कई मायनों में काबिल होती है. वर्तमान समय में देश में 35 करोड़ लोगों जेन-जी हैं और ये सभी टेक्नोलॉजी फ्रेंडली हैं.
Credit: google
टेक्नोलॉजी के धुरंधर
जेन-पीढ़ी को टेक्नोलॉजी का धुरंधर कहा जाता है. ये लोग नई-नई टेक्नोलॉजी को बड़ी आसानी से और कम समय में सीख लेते हैं.
Credit: google
क्यों पड़ा नाम
जिन्हें जन्म के बाद से इंटरनेट सुविधाएं मिली हैं. इस पीढ़ी ने अपना जीवन तकनीक और आधुनिक उपकरणों के आसपास ही बिताया है.
Credit: google
दिमाग से तेज चलती है उंगली
जेन-जी पीढ़ी का दिमाग बहुत तेज होता है, लेकिन उनकी उंगलियां उनके दिमाग से भी तेज चलती है.