Threads App : मेटा के थ्रेड्स ऐप पर नहीं मिलेंगे Twitter के ये 10 फीचर्स

Threads App : मेटा के थ्रेड्स ऐप पर नहीं मिलेंगे Twitter के ये 10 फीचर्स


Nisha Srivastava
2023/07/09 16:23:51 IST
मैसेंजिग

मैसेंजिग

    मेटा के थ्रेड्स ऐप में यूजर्स अपने फॉलोअर्स व दूसरे यूजर्स को ट्विटर की तरह मैसेज नहीं सेंड कर सकते है.

JBT
ट्रेंडिंग टॉपिक

ट्रेंडिंग टॉपिक

    ट्विटर में ट्रेंडिंग टॉपिक्स को देखने का अलग से ऑप्शन मिलता है, लेकिन थ्रेड्स में ऐसा नहीं है.

JBT
हैशटैग

हैशटैग

    हैशटैग का ट्विटर समेत कई प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल होता है, यह अभी थ्रेड्स में उपलब्ध नहीं है.

JBT
वेब वर्जन और एम्बेड ऑप्शन

वेब वर्जन और एम्बेड ऑप्शन

    थ्रेड्स ऐप को फिलहाल वेब वर्जन में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. साथ ही इसमें पोस्ट को एम्बेड करने का भी ऑप्शन नहीं मिलता.

JBT
पोस्ट एडिट

पोस्ट एडिट

    यूजर्स थ्रेड्स में पोस्ट करके उसे एडिट करने का ऑप्शन नहीं दिया गया है.

JBT
AI जेनरेटेड Alt Text

AI जेनरेटेड Alt Text

    थ्रेड्स में अल्ट टेक्स्ट कस्टमाइज करने का ऑप्शन नहीं मिलता है, इसमें इमेज के लिए ऑल्टरनेटिव टेक्स्ट एआई जेनरेट करता है.

JBT
विज्ञापन

विज्ञापन

    थ्रेड्स में एक बात सबसे अच्छा है कि इस प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन नहीं दिखाई देते है. जबकि ट्विटर ऐड से भरा रहता है.

JBT
क्रोनोलॉजी फीड

क्रोनोलॉजी फीड

    ट्विटर में यूजर्स को क्रोनोलॉजी फीड देखने का विकल्प होता है. लेकिन थ्रेड्स में यूजर्स को रैंडम फीड दिखाई देती है.

JBT
फॉलोइंग फीड

फॉलोइंग फीड

    मेटा के थ्रेड्स ऐप में यूजर्स को एक ही फीड मिलती है, जिसमें ट्रेंड्रिंग पोस्ट व फॉलोअर्स के पोस्ट शामिल हैं.

JBT

View More Web Stories

Read More