Threads App : मेटा के थ्रेड्स ऐप पर नहीं मिलेंगे Twitter के ये 10 फीचर्स


2023/07/09 16:23:51 IST

मैसेंजिग

    मेटा के थ्रेड्स ऐप में यूजर्स अपने फॉलोअर्स व दूसरे यूजर्स को ट्विटर की तरह मैसेज नहीं सेंड कर सकते है.

ट्रेंडिंग टॉपिक

    ट्विटर में ट्रेंडिंग टॉपिक्स को देखने का अलग से ऑप्शन मिलता है, लेकिन थ्रेड्स में ऐसा नहीं है.

हैशटैग

    हैशटैग का ट्विटर समेत कई प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल होता है, यह अभी थ्रेड्स में उपलब्ध नहीं है.

वेब वर्जन और एम्बेड ऑप्शन

    थ्रेड्स ऐप को फिलहाल वेब वर्जन में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. साथ ही इसमें पोस्ट को एम्बेड करने का भी ऑप्शन नहीं मिलता.

पोस्ट एडिट

    यूजर्स थ्रेड्स में पोस्ट करके उसे एडिट करने का ऑप्शन नहीं दिया गया है.

AI जेनरेटेड Alt Text

    थ्रेड्स में अल्ट टेक्स्ट कस्टमाइज करने का ऑप्शन नहीं मिलता है, इसमें इमेज के लिए ऑल्टरनेटिव टेक्स्ट एआई जेनरेट करता है.

विज्ञापन

    थ्रेड्स में एक बात सबसे अच्छा है कि इस प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन नहीं दिखाई देते है. जबकि ट्विटर ऐड से भरा रहता है.

क्रोनोलॉजी फीड

    ट्विटर में यूजर्स को क्रोनोलॉजी फीड देखने का विकल्प होता है. लेकिन थ्रेड्स में यूजर्स को रैंडम फीड दिखाई देती है.

फॉलोइंग फीड

    मेटा के थ्रेड्स ऐप में यूजर्स को एक ही फीड मिलती है, जिसमें ट्रेंड्रिंग पोस्ट व फॉलोअर्स के पोस्ट शामिल हैं.

View More Web Stories