UPI ला रहा है नया फीचर,पेंमट में मिलेगी ये सुविधाएं


2024/09/18 12:41:17 IST

NPCI

    नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI यूपीआई लाइट के लिए एक शानदार फीचर ला रहा है जिससे पेमेंट करना और भी आसान हो जाएगा.

Credit: freepik

लाइट बैलेंस

    जल्द ही यूपीआई लाइट के लिए ऑटो टॉप-अप नाम का एक नया फीचर आ रहा है, जो आपके UPI लाइट बैलेंस के लिमिट से कम होने पर अपने आप टॉप-अप हो जाएगा.

Credit: freepik

ज्यादा सुविधा

    इस फीचर का उद्देश्य आपके UPI पेमेंट को और ज्यादा सुविधाजनक और बेहतर बनाना है

Credit: freepik

बैलेंस खत्म

    UPI लाइट वॉलेट का अगर बैलेंस खत्म हो जाता है, तो आपको पेमेंट करने के लिए पहले इसे अपने बैंक खाते से मैन्युअल टॉप-अप करना पड़ता है

Credit: freepik

ऑटोमैटिक टॉप-अप

    नया ऑटो टॉप-अप फीचर एक लिमिट पर बैलेंस आते ही UPI लाइट वॉलेट ऑटोमैटिक टॉप-अप कर देता है.

Credit: freepik

मिनिमम बैलेंस

    UPI लाइट ऑटो टॉप-अप फीचर यूजर्स को मिनिमम बैलेंस सेट करने की सुविधा देगा, उदाहरण के लिए, आप यहां 100 रुपये सेट कर सकते हैं

Credit: freepik

100 रुपये

    जब भी UPI लाइट बैलेंस 100 रुपये या इससे कम होगा तो यूजर्स के लिंक किए गए बैंक अकाउंट से UPI लाइट वॉलेट में पैसे ट्रांसफर हो जाएगा।

Credit: freepik

View More Web Stories