Vivo का ये स्मार्टफोन 3000 रुपये हुआ सस्ता, डिजाइन पर आ जाएगा दिल

Vivo का ये स्मार्टफोन 3000 रुपये हुआ सस्ता, डिजाइन पर आ जाएगा दिल


Nisha Srivastava
2024/03/05 08:24:08 IST
वीवो

वीवो

    अगर आप नया फोन खरीदने वाले हैं तो आपके लिए अच्छा मौका हैं. Vivo V29e पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. कंपनी ने दो वेरिएंट के दाम को कम कर दिया है.

JBT
Credit: google
कीमत

कीमत

    फोन के 8GB/128 की कीमत 26,999 रुपये है, लेकिन इसे 25,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके 8/256GB मॉडल को 28,999 रुपये की जगह 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

JBT
Credit: google
कितना मिल रहा है डिस्काउंट

कितना मिल रहा है डिस्काउंट

    दोनों वेरिएंट पर 1000 रुपये की छूट मिल रही है. कंपनी ने फोन की कीमत पर 2000 का इंस्टेंट डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है. इस तरह यूजर्स को पूरे 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.

JBT
Credit: google
बैंक ऑफर

बैंक ऑफर

    Vivo V29e की पेमेंट HDFC Bank या ICICI Bank क्रेडिट-डेबिट कार्ड से करने पर 2000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल रहा है. साथ ही यूजर्स 6 महीने तक नो कॉस्ट ईएमआई का फायदा भी उठा सकते हैं.

JBT
Credit: google
कब तक मिलेगा ऑफर

कब तक मिलेगा ऑफर

    कंपनी के इस फोन को Flipkart, Vivo के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं. यह ऑफर 31 मार्च, 2024 तक उपलब्ध है.

JBT
Credit: google
स्क्रीन

स्क्रीन

    फोन में 6.78 इंच की 120Hz AMOLED कर्व्ड स्क्रीन मिलती है. जिसनें स्नैपड्रैगन 695 Octa Core चिपसेट दिया गया है.

JBT
Credit: google
कैमरा-बैटरी

कैमरा-बैटरी

    Vivo V29e में 64MP+8MP कैमरा सेट और सेल्फी के लिए 50एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है.

JBT
Credit: google

View More Web Stories

Read More