Netflix पर इंटरनेट के बिना ऐसे देखें मूवीज, बेहद आसान है उपाय
नेटफ्लिक्स
नेटफ्लिक्स मनोरंजन के लिए बेस्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म है. काफी यूजर्स ऐप पर मूवीज, वेब सीरीज सहित अन्य प्रोग्राम देखते हैं.
Credit: google बिना इंटरनेट देखें मूवी
Netflix आप इस पर बिना इंटरनेट के भी फिल्में देख सकते हैं. इसके लिए बहुत ही आसान तरीका है.
Credit: googleऑफलाइन मोड ऑप्शन
नेटफ्लिक्स में एक ऑफलाइन मोड ऑप्शन भी होता है. इस ऑप्शन में आप बिना इंटरनेट के फिल्म, वेब सीरीज, सीरियल देख सकते हैं.
Credit: googleकंटेंट डाउनलोड
नेटफ्लिक्स पर आपको यह कंटेंट डाउनलोड करना होगा. आपको ऐप पर जाकर डाउलोड सिलेक्ट करना होगा.
Credit: googleडाउनलोड प्रोग्रेस
Ntflix पर जिस फिल्म को डाउनलोड करना हो उसमें तीर के निशान पर टैप करना होगा. फिर आपको डाउनलोड प्रोग्रेस दिखने लगेगा.
Credit: google डाउनलोडेड कंटेंट
प्लेटफॉर्म पर 2 दिन से 30 दिनों तक डाउनलोडेड कंटेंट रहता है. इसके बाद नेटफ्लिक्स इसे अपने प्लेटफॉर्म से हटा देता है.
Credit: google 15 दिन की लिस्ट
कंपनी ने 15 दिन के लिए अपकमिंग फिल्म और वेब सीरीज की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें स्पेसमैन, होल्मस एंड वॉटसन जैसे अन्य शामिल हैं.
Credit: google View More Web Stories