क्या है ChatGPT जिसकी बढ़ती जा रही पॉपुलैरिटी
ChatGPT
दुनिया भर में एआई बेस्ड ChatGPT का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है. इसे OpenAI ने लॉन्च किया था.
ChatGPT
ChatGPT एक प्रोटोटाइप वॉइस बेस्ड चैटबॉट है, जो Generative Pre-Trend Transformer है. यह सवालों का विश्लेषण करके उनके बारे में जवाब देता है.
ChatGPT
कंपनी के अनुसार अगर ChatGPT ने सावलों का जवाब गलत दिया है तो गलती को स्वीकार करता है. वहीं आपने कुछ ऐसा पूछा जो चैट जीपीटी को सही नहीं लगा तो वह उसका भी नहीं देता.
ChatGPT
ChatGPT को टूल की तरह समझ सकते हैं. इसके क्रिएटर्स ने इसमें एक बड़ा डेटा सेट्स स्टोर किया है. टेक्स्ट, आर्टिकल्स, कॉन्वर्सेशन शामिल हैं. इसे चैटबॉट को ट्रेन कराया गया है और इसी आधार पर ये सवालों का जवाब देता है.
ChatGPT
OpenAI ने इसे साल 2018 में शुरू किया था. लेकिन तब यह काफी अलग था. ओपन एआई लगातार नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग प्रोजेक्ट पर काम कर रही थी.
ChatGPT
चैट जीपीटी कंपनी के तीसरे नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग प्रोजेक्ट (GPT 3) पर बेस्ड है.
ChatGPT
गूगल सवाल का जवाब देने के लिए किसी वेबसाइट का रेफरेंस देता है. लेकिन ChatGPT किसी वेबसाइट का यूज नहीं करता. यह लिखकर सवालों का जवाब देता है.
View More Web Stories