पेजर क्या है, जिसने मचाई लेबनान में तबाही
पेजर
पेजर को बीपर के नाम से भी जाना जाता है. यह एक छोटा और पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है.
Credit: सोशल मीडिया इस्तेमाल
इसे शॉर्ट मैसेज या अलर्ट सेंड करने, रिसीव करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
Credit: सोशल मीडिया मैसेज भेजने
हालांकि, इस मैसेज का आमतौर पर मैसेज भेजने और पाने के लिए ही क्या जाता है.
Credit: सोशल मीडिया रेडियो फ्रीक्वेंसी
ज्यादातर पेजर बेस स्टेशन या किसी सेंट्रल डिस्पैच से रेडियो फ्रीक्वेंसी के जरिए मैसेज रिसीव करते हैं.
Credit: सोशल मीडिया छोटी सी स्क्रीन
ये मैसेज न्यूमैरिक, जैसे- फोन नंबर, या अल्फान्यूमैरिक जैसे- टेक्स्ट हो सकते हैं. ये डिवाइस एक अलर्ट की तरह इन मैसेज को छोटी सी स्क्रीन पर दिखाता है.
Credit: सोशल मीडिया टू-वे पेजर्स
मैसेज भेजने के लिए टू-वे पेजर्स का इस्तेमाल किया जाता है. इससे लोग मैसेज भेज सकते हैं और रिसीव भी कर सकते हैं.
Credit: सोशल मीडिया शॉर्ट मैसेज
यह टेक्स्ट मैसेजिंग की तरह ही है. यूजर्स सेंडर के पास रिप्लाई के लिए शॉर्ट मैसेज सकते हैं.
Credit: सोशल मीडिया शोर
जब कोई मैसेज आता है तो पेजर की टोन बजती है. यह फीचर ऐसे समय पर काफी इस्तेमाल किया जाता है जब आसपास ज्यादा शोर हो.
Credit: सोशल मीडिया View More Web Stories