ट्यूब टायर और ट्यूबलेस टायर में क्या है फर्क?

ट्यूब टायर और ट्यूबलेस टायर में क्या है फर्क


JBT Desk
2024/03/15 08:51:17 IST
 ट्यूबलेस टायर

ट्यूबलेस टायर

    सभी गाड़ियों में ट्यूबलेस टायर लगे होते हैं. तो वहीं कुछ लोग गाड़ियों में ट्यूब टायर पसंद करते हैं.

JBT
Credit: freepik
फर्क

फर्क

    लेकिन क्या आप जानते हैं ट्यूबलेस टायर और ट्यूब टायर में क्या फर्क होता है.

JBT
Credit: freepik
ट्यूब टायर

ट्यूब टायर

    ट्यूब टायर में टायर के साथ एक ट्यूब होता है. जिसमें हवा भरी होती है. यह सॉफ्ट कंपाउंड का होता है.

JBT
Credit: freepik
ट्यूब टायर

ट्यूब टायर

    जिस हवा भरने के बाद यह हार्ड हो जाता है. टायर और ट्यूब आपस में जुड़े नहीं होते. टायर के अंदर ट्यूब रखा जाता है.

JBT
Credit: freepik
ट्यूब टायर

ट्यूब टायर

    जिसके चलते दोनों के बीच बॉन्डिंग एयर टाइट नहीं होती.

JBT
Credit: freepik
ट्यूबलेस टायर

ट्यूबलेस टायर

    तो वहीं अगर ट्यूबलेस टायर की बात की जाए. तो यह बिना ट्यूब के काम करता है. इसमें हवा सीधे टायर में भरी जाती है.

JBT
Credit: freepik
ट्यूबलेस टायर

ट्यूबलेस टायर

    यानी कि जो अल्युमिनियम रिम होती है. टायर सीधा उससे जुड़ा होता है दोनों के बीच की बॉन्डिंग टाइट होती है.

JBT
Credit: freepik

View More Web Stories

Read More