जानें ATM में क्यों लगी होती है AC....
एटीएम मशीन
कैश निकालने के लिए अक्सर लोग एटीएम मशीन का इस्तेमाल करते हैं. उस दौरान भारी धूप और गर्मी में एटीएम मशीन के केबिन में लगा एसी हमें राहत देता है.
एटीएम
बहुत से लोगों का मानना है कि एटीएम के केबिन में एसी लगाने का उद्देश्य लोगों की सुरक्षा है.
मोबाइल फोन
आज हर व्यक्ति के हाथ में मोबाइल फोन हैं. आपने नोटिस किया होगा कि बहुत अधिक उपयोग से यह बहुत गर्म हो जाते हैं.
इलेक्ट्रॉनिक
ATM भी एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है और 24 घंटे चालू रहता है. ऐसे में वह गर्म होकर बीमार हो सकता है.
AC
बहुत से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है अगर एटीएम खराब होता है. इसलिए एटीएम के केबिन में एसी लगाया जाता है.
खराब होने से बचाना
एटीएम के केबिन में एसी लगाने से एटीएम मशीन को खराब होने से बचाने के लिए लगाया जाता है,
ठंडक देती
तेज धूप और गर्मियों में एटीएम के केबिन में लगी यह एसी लोगों को ठंडक देती है, उन्हें कैश निकालने में आसानी होती है.
View More Web Stories