Google Play Store से क्यों हटाई जा रही हैं ये 10 Apps कहीं आपके मोबाइल में तो नहीं
गूगल प्ले स्टोर
दुनिया भर में एंड्रॉइड यूजर्स किसी भी नए ऐप को स्मार्टफोन में इंस्टॉल करने के लिए Google Play Store का इस्तेमाल करते हैं.
Credit: googleजॉब ऐप्लिकेशन
गूगल प्ले स्टोर में बहुत-सी जॉब ऐपलिकेशन हैं, लेकिन गूगल अब इसे अपने प्लेटफॉर्म से हटाने वाला है.
Credit: google ऐप डेवलपर्स
कंपनी ने बिल पेमेंट ना करने वाले ऐप डेवलपर्स के खिलाफ एक्शन लिया है. गूगल ने 10 भारतीय ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
Credit: google इन ऐप्स पर एक्शन
गूगल प्ले स्टोर से नौकरी डॉट कॉम, शादी डॉट कॉम, 99 एकड़ डॉट कॉम जैसे ऐप्स को हटाने वाला है.
Credit: google क्या है कारण
गूगल ने बताया कि इन सभी ऐप डेवलपर्स ने उसकी गाइडलाइंस को नहीं माना है, इसलिए यह कार्रवाई की जा रही है.
Credit: googleपेमेंट पॉलिसी
कंपनी ने गूगल Google Play Store की पेमेंट पॉलिसी को अपडेट किया है. इन ऐप्स ने प्ले स्टोर की सर्विस की फीस नहीं दी है.
Credit: google ज्यादा फीस का विरोध
इन-ऐप पर्चेस और Google Play Store से ऐप डाउनलोड करने पर गूगल 26 फीसदी तक सर्विस फीस काटती है. इस चार्ज का स्टार्टअप विरोध करते हैं.
Credit: google 3 साल का समय
कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि इन कंपनियों को तीन साल और सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के तहत 3 हफ्ते होने के बाद हमने जरूरी कदम उठाया है.
Credit: google View More Web Stories