WhatsApp में चैट बैकअप के लिए देने होंगे पैसे

WhatsApp में चैट बैकअप के लिए देने होंगे पैसे


Nisha Srivastava
2024/01/01 11:54:21 IST
वॉट्सऐप

वॉट्सऐप

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप में हमेशा नए-नए फीचर्स को रोलआउट किया जाता है. अब कंपनी इसमें बड़ा बदलाव करने वाली है.

JBT
अपडेट

अपडेट

    WhatsApp में एक ऐसा अपडेट आने वाला है जिसके बाद यूजर्स फ्री में चैट बैकअप नहीं ले पाएंगे.

JBT
गूगल ड्राइव

गूगल ड्राइव

    जानकारी के अनुसार अब एंड्रॉइड यूजर्स को अपना वॉट्सऐप चैट बैकअप गूगल ड्राइव अकाउंट की स्टोरेज के साथ करना होगा.

JBT
चार्ज

चार्ज

    गूगल ड्राइव पर जितनी आपकी स्टोरेज होगी आप उतना ही बैकअप ले सकते हैं. वरना आपको एडिशनल स्पेस खरीना पड़ेगा.

JBT
ट्रांसफर चैट्स

ट्रांसफर चैट्स

    बीते साल कंपनी ने प्लेटफॉर्म में ट्रांसफर चैट्स ऑप्शन को जोड़ा था. इसकी मदद से आप एक फोन के चैट्स को दूसरे में ट्रांसफर कर सकते हैं.

JBT
ओनली मैसेजस

ओनली मैसेजस

    यूजर्स बैकअप के लिए ओनली मैसेजस का भी ऑप्शन चुन सकते हैं. इसमें फोटो और वीडियो का बैकअप नहीं मिल पाएगा.

JBT
टेस्टिंग

टेस्टिंग

    जानकारी के अनुसार वॉट्सऐप के इस नए अपडेट को एंड्रॉइड बीटा वर्जन के लिए रोलआउट किया गया है. टेस्टिंग के बाद इसे सबके लिए लाइव किया जाएगा.

JBT

View More Web Stories

Read More