भारत के इस गांव के लोग नहीं पहनते जूते-चप्पल


2024/09/02 14:40:59 IST

गांव

    आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं जहां के लोग चप्पल नहीं पहनते हैं.

Credit: freepik

चेन्नई

    ये गांव तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से करीब 450 किलोमीटर दूर है.

Credit: Social Media

गांव के लोग

    इस गांव के ज्यादातर लोग किसानी करते थे या फिर खेतों में मजदूरी किया करते थे.

Credit: freepik

अंडमान गांव

    इस गांव का नाम अंडमान (Andaman village no shoes) है. इस गांव के अधिकतर लोग चप्पल नहीं पहनते हैं.

Credit: freepik

चप्पल

    बच्चे बिना चप्पल के स्कूल जाते हैं किसान खेतों में काम करते वक्त भी चप्पल नहीं पहनते हैं. यहां तक कुछ तो ऐसे हैं जो तपती धूप में भी चप्पल से दूरी बनाए रखते हैं.

Credit: Social Media

वजह

    दरअसल, अंडमान गांव के लोगों का मानना है कि उनकी और गांव की सुरक्षा मुथ्यालम्मा नाम की एक देवी करती हैं.

Credit: freepik

मुथ्यालम्मा देवी

    मुथ्यालम्मा देवी को गांव के लोग बहुत मानते हैं इसलिए गांव के लोग चप्पल और जूते नहीं पहनते हैं.

Credit: freepik

गांव की सीमा

    हालांकि जब वह गांव की सीमा से बाहर जाते हैं तो चप्पल पहन लेते हैं.

Credit: Social Media

View More Web Stories