पाकिस्तान में किस उम्र में महिलाएं बनती हैं मां, जानें और देशों का हाल
प्रेग्नेंसी
हर महिला के जीवन में जो मां बनने का समय होता है वह बेहद खास होता है.
Credit: सोशल मीडिया प्रेग्नेंसी
मां बनने के बाद उनके अंदर मां की ममता पनपने लगती है.
Credit: सोशल मीडिया प्रेग्नेंसी
ये एक अनोखा पल होता है जिसमें उनका जीवन पूरी तरह से परिवर्तित हो जाता है.
Credit: सोशल मीडिया प्रेग्नेंसी
अगर पाकिस्तान में महिलाओं के मां बनने की बात करें तो उनकी उम्र की गिनती औसत 26.2 साल बताई गई है.
Credit: सोशल मीडिया प्रेग्नेंसी
वहीं अगर भारत की बात करें तो यहां महिलाओं की औसत आयु 25.8 है.
Credit: सोशल मीडिया प्रेग्नेंसी
अमेरिका में महिलाएं 29.4 औसत आयु में मां बनती हैं.
Credit: सोशल मीडिया प्रेग्नेंसी
ब्रिटेन की महिलाओं की अगर बात करें तो उनकी औसत उम्र 29.9 बताया गया है.
Credit: सोशल मीडिया प्रेग्नेंसी
इस पूरे डाटे को worid of statistics के एक्स हैंडल से इकठ्ठा किया गया है.
Credit: सोशल मीडिया View More Web Stories