औरंगजेब की बेटी को पाने के लिए जहांगीर ने पार की थी सारी हदें!
नूरजहां का असली नाम क्या था
नूरजहां का असली नाम मेहर-उन-निसा था. उनका जन्म अफगानिस्तान के कंधार में पर्शिया में एक कुलीन परिवार में हुआ था.
Credit: Social Media पहली शादी कब हुई
नूरजहां की पहली शादी 17 साल की उम्र में हुई थी. उनका विवाह पारसी साहसी शेर अफगान अली कुली खान इस्ताजुल से हुआ था.
Credit: Social Media नूरजहां के पति की मौत कैसे हुई
1607 में नूरजहां के पति का निधन हो गया, इसके बाद नूरजहां ने साम्राज्य की सेवा करनी शुरू कर दी. इसके बाद जहांगीर ने उत्तराधिकारी बनकर शासन किया.
Credit: Social Media जहांगीर ने की शादी
आपको बता दें कि जहांगीर ने नूरजहां को सबसे पहले नवरोज त्योहार में देखा था. इसके बाद वो उनकी सुंदरता पर फिदा हो गया, और 1611 में उनसे शादी कर ली.
Credit: Social Mediaजहांगीर ने बदला नाम
जहांगीर और नूरजहां के अटूट प्रेम ने उन्हें जहांगीर की पसंदीदा पत्नी बना दिया और जहांगीर ने उन्हें नूर महल नाम दिया.
Credit: Social Media नूरजहां ने बनवाई कई इमारतें
नूरजहां ने 1616 अपने नाम के सिक्के बनवाकर बांटे. इसके साथ ही शानदार महल, मस्जिद, इमारतों का भी निर्माण करवाया.
Credit: Social Mediaनूरजहां की मौत
1627 में जहांगीर के निधन के बाद सौतेले बेटे खुर्रम ने उन्हें आलीशान महल दे दिया और सन्, 1645 में नूरजहां की भी मौत हो गई.
Credit: Social Media View More Web Stories