सावन में इन 5 कामों को करने पर गुस्सा हो जाते हैं भोलेनाथ


2024/07/23 22:43:50 IST

भगवान भोलेनाथ

    साल 2024 में सावन की शुरूआत बीते दिन यानी सोमवार से हो चुका है जो आने वाले 19 अगस्त तक चलेगा.

Credit: सोशल मीडिया

भगवान भोलेनाथ

    सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ की पूजा आराधना करने का विशेष प्रावधान है.

Credit: सोशल मीडिया

भगवान भोलेनाथ

    शिव भक्तों के लिए सावन का महीना एक बहुत बड़ा त्योहार होता है.

Credit: सोशल मीडिया

तेल

    1- सावन में बॉडी के ऊपर आप तेल से मालिस न करें.

Credit: सोशल मीडिया

दूध

    2- शिवलिंग पर दूध चढ़ाया जाता है इसलिए दूध का सेवन ना करें.

Credit: सोशल मीडिया

भगवान भोलेनाथ

    3- किसी भी व्यक्ति के साथ साफ मन से रहें, लड़ाई झगड़ा ना करें. साथ ही गलत शब्दों का प्रयोग भी ना करे.

Credit: सोशल मीडिया

भगवान भोलेनाथ

    4- सावन के पूरे महीने आप मांस, मदिरा, लहसुन, प्याज खाने से बचे.

Credit: सोशल मीडिया

भगवान भोलेनाथ

    5- सावन में व्रत करने वाले सोने के लिए बिस्तर का इस्तेमाल ना करें, बल्कि फर्श पर चादर बिछा के सोना चाहिए.

Credit: सोशल मीडिया

View More Web Stories