इस राज्य में भगवान की तरह होती है बुलेट बाइक की पूजा

इस राज्य में भगवान की तरह होती है बुलेट बाइक की पूजा


JBT Desk
2024/02/24 19:19:38 IST
 बुलेट बाइक की पूजा

बुलेट बाइक की पूजा

    आज हम आपको भारत के एक राज्य के बारे में बताने जा रहे हैं जहां बुलेट बाइक की पूजा भगवान की तरह की जाती है.

JBT
Credit: Google
राजस्थान

राजस्थान

    दरअसल, राजस्थान के जोधपुर-पाली हाईवे के पास चोटिला नाम का एक गांव है जहां बुलेट वाले बाबा ओम बन्ना का मंदिर बना हुआ है.

JBT
Credit: Google
बुलेट बाबा मंदिर

बुलेट बाबा मंदिर

    यह एक ऐसा मंदिर है जिसे बुलेट बाबा मंदिर के नाम से जाना जाता है जिसमें बुलेट बाबा ओम बन्ना विराजमान है.

JBT
Credit: Google
ओम सिंह के नाम पर बनी है मंदिर

ओम सिंह के नाम पर बनी है मंदिर

    यह मंदिर ठाकुर जोग सिंह राठौड़ के बेटे ओम सिंह के नाम पर बनाई गई है जिनकी करीब 30 साल पहले एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी.

JBT
Credit: Google
दुर्घटना

दुर्घटना

    दुर्घटना के बाद ओम सिंह की बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में लेली. इसके बाद वहां हर दूसरे दिन बाइक दुर्घटना होने लगी.

JBT
Credit: Google
ओम बन्ना धाम

ओम बन्ना धाम

    वहीं जब पुलिस ने बाइक को ओम सिंह के घरवाले को सौंप दिया तो दुर्घटना होना बंद हो गया. इसके बाद ओम के पिता ने दुर्घटना वाले स्थान पर ओम बन्ना धाम नाम से मंदिर बनवा दिया

JBT
Credit: Google
मान्यता

मान्यता

    यहां कि लोगों की मान्यता है कि, ओम बन्ना की भटकती आत्मा यात्रियों को उनकी यात्रा में सहायता करती है.

JBT
Credit: Google

View More Web Stories

Read More