आज हम आपको भारत के एक राज्य के बारे में बताने जा रहे हैं जहां बुलेट बाइक की पूजा भगवान की तरह की जाती है.
Credit: Google
राजस्थान
दरअसल, राजस्थान के जोधपुर-पाली हाईवे के पास चोटिला नाम का एक गांव है जहां बुलेट वाले बाबा ओम बन्ना का मंदिर बना हुआ है.
Credit: Google
बुलेट बाबा मंदिर
यह एक ऐसा मंदिर है जिसे बुलेट बाबा मंदिर के नाम से जाना जाता है जिसमें बुलेट बाबा ओम बन्ना विराजमान है.
Credit: Google
ओम सिंह के नाम पर बनी है मंदिर
यह मंदिर ठाकुर जोग सिंह राठौड़ के बेटे ओम सिंह के नाम पर बनाई गई है जिनकी करीब 30 साल पहले एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी.
Credit: Google
दुर्घटना
दुर्घटना के बाद ओम सिंह की बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में लेली. इसके बाद वहां हर दूसरे दिन बाइक दुर्घटना होने लगी.
Credit: Google
ओम बन्ना धाम
वहीं जब पुलिस ने बाइक को ओम सिंह के घरवाले को सौंप दिया तो दुर्घटना होना बंद हो गया. इसके बाद ओम के पिता ने दुर्घटना वाले स्थान पर ओम बन्ना धाम नाम से मंदिर बनवा दिया
Credit: Google
मान्यता
यहां कि लोगों की मान्यता है कि, ओम बन्ना की भटकती आत्मा यात्रियों को उनकी यात्रा में सहायता करती है.