क्या सच में मरने के बाद ऊंट बन जाता है विस्फोटक बम!


2024/08/23 13:13:15 IST

ऊंट

    राजस्थान के लोग ऊंट से बहुत प्यार करते हैं लेकिन जब किसी ऊंट की मौत हो जाती है तो वह उसके आसपास भी नहीं भटकते हैं.

Credit: Social Media

विस्फोटक बम

    ऐसा इसलिए क्योंकि मरने के बाद ऊंट एक विस्फोटक बम की तरह होता है अगर इसकी बॉडी से उस समय छेड़छाड़ की जाए तो वह फट भी सकता है.

Credit: Social Media

जानवर

    हालांकि ऐसा सिर्फ ऊंट में ही नहीं देखने को मिलता है बल्कि ऐसा सभी जानवरों में देखने को मिलता है.

Credit: Social Media

जानवर की लाश

    अगर किसी जानवर की लाश को खुले में छोड़ दी जाए तो वह धूप में पड़े पड़े गुब्बारे की तरफ फूल जाता है.

Credit: Social Media

डेड बॉडी

    इस स्थिति में अगर कोई इंसान उसकी डेड बॉडी के जानवर की डेड बॉडी के साथ छेड़छाड़ करता है तो वह फट जाता है.

Credit: Social Media

मीथेन गैस

    दरअसल ऊंट के कूबड़ में मौजूद चर्बी धीरे-धीरे मीथेन गैस का रूप ले लेता है जो उसके शरीर में और आंतो में फैलने लगता है जिससे कार्बन डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन जैसे गैस बनने लगते हैं.

Credit: Social Media

ऊंट

    इसी वजह से ऊंट या फिर किसी और जानवर की डेड बॉडी विस्फोटक हो जाता है क्योंकि उसमें बहुत सारे रासायनिक गैस बन जाते हैं जो खतरनाक होते हैं.

Credit: Social Media

View More Web Stories