क्या एक चुटकी धूल की कीमत करोड़ो में हो सकती है
कहावत
आपने वो कहावत तो सुनी होगी सारी मेहनत मिट्टी में मिल गई. धूल को हमेशा ही बिना कीमत की चीज़ माना जाता रहा है लेकिन आज हम आपको धूल की भी कीमत बताएंगे.
धूल
ऐसा नहीं है कि धूल हमेशा बेकार और बेदाम ही होती है, कई बार धूल की कीमत करोड़ों में लग जाती है. बस, मैटर ये करता है कि धूल आई कहां से है.
धूल की कीमत
आपने कभी सोचा है कि क्या धूल भी कीमती हो सकती है? इसके जवाब में आप शायद कनफ्यूज़ हो जाएंगे लेकिन आपको आज हम उस जगह के बारे में बताएंगे,
उपग्रह चंद्रमा
जहां की एक चुटकी धूल करोड़ों में बिक चुकी है. ये धूल हमारी धरती की नहीं बल्कि उसके उपग्रह चंद्रमा से आई हुई थी.
4 करोड़
ऐेसे में जब इसे नीलाम किया गया तो लोग चुटकी भर धूल के लिए 4 करोड़ 16 लाख 71 हज़ार 400 रुपये देने के लिए तैयार हो गए.
चंद्रमा से लाई गई
धरती पर जो सबसे महंगी धूल बिक चुकी है, वो चंद्रमा से लाई गई थी. यही वजह है कि ये धूल इतनी दुर्लभ हो गई है.
बोनहैम्स
इसे बोनहैम्स में नीलाम किया गया है, जो अपोलो 11 मून मिशन के दौरान धरती पर आई थी.
50 लाख डॉलर
इसे 50 लाख डॉलर यानि 4 करोड़ 16 लाख रुपये से भी ज्यादा कीमत में अप्रैल, 2022 में नीलाम किया गया था
View More Web Stories