केवल भारत में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी है लाल किला


2024/02/24 20:25:10 IST

दिल्ली के लाल किला

    दिल्ली के लाल किला के बारे में तो सभी को पता है लेकिन, आज हम आपको एक दूसरे लाल किला के बारे में बताने जा रहे हैं जो पाकिस्तान में है.

Credit: Google

पाकिस्तान का लाल किला

    यह लाल किला इस्लामाबाद से तीन घंटे की दूरी पर स्थित मुजफ्फराबाद में है जिसे बनाने में करीब 87 साल का समय लगा था.

Credit: Google

मुजफ्फराबाद फोर्ट

    इस किला को मुजफ्फराबाद फोर्ट और रुट्टा किला के नाम से भी जाना जाता है.

Credit: Google

किला का निर्माण

    इस किला का निर्माण तक शासकों ने मुगलों से बचाने के लिए साल 1559 में शुरू किया था लेकिन बनने से पहले ही 1587 में बनवाया था मुगलों ने यहां कब्जा कर लिया.

Credit: Google

मुगलों के कब्जा

    मुगलों के कब्जा करने के बाद इस किला को बनाने का काम धीरे हो गया यही वजह है कि, इसको पूरी तरह से बनने में 87 साल लग गए हैं.

Credit: Google

डोगरा वंश के महाराजा

    1926 के दौरान डोगरा वंश के महाराजा ने किला में रहे थे लेकिन, उनके जाने के बाद यह किला वीरान हो गया.

Credit: Google

खंडहर में बदल गया किला

    इतना बड़ा किला होने के बावजूद भी ना तो यहां कोई रहा और ना ही किसी ने देखभाल की जिसकी वजह से यह किला पूरी तरह से खंडहर में बदल गया.

Credit: Google

View More Web Stories