392 साल से जिंदा है ये मछली, वैज्ञानिक भी हैरान


2024/08/27 15:09:37 IST

आर्कटिक महासागर

    आर्कटिक महासागर में सालों से एक मछली जिंदा है जिसकी उम्र लगभग 392 साल बताई जाती है.

Credit: Social Media

ग्रीनलैंड शार्क

    इस मछली का नाम ग्रीनलैंड शार्क है जो पिछले 392 साल से जिंदा है.

Credit: Social Media

रिसर्च

    रिसर्च में यह पता चला है कि ये शार्क करीब 500 सालों तक जिंदा रह सकती है.

Credit: Social Media

हड्डीवाला जीव

    शोधकर्ताओं द्वारा खोजी गई यह विशेष शार्क पृथ्वी पर सबसे पुरानी जीवित वर्टिब्रेट (हड्डीवाला जीव) मानी जाती है.

Credit: Social Media

आयु

    इसकी आयु इसकी आंखों के लेंस में मौजूद प्रोटीन की रेडियोकार्बन डेटिंग के माध्यम से निर्धारित की गई है.

Credit: Social Media

ग्रीनलैंड शार्क

    ग्रीनलैंड शार्क धीमी गति से बढ़ती हैं, लगभग 1 सेंटीमीटर प्रति वर्ष, और आर्कटिक के ठंडे, गहरे पानी में सदियों तक रह सकती हैं.

Credit: freepik

लंबे समय से जिंदा

    यह मछली स्लो मेटाबॉलिज्म और गहरे ठंडे पानी में रहने के कारण सबसे लंबे समय तक जिंदा रह पाई है.

Credit: Social Media

View More Web Stories