24 कैरेट गोल्ड से नहीं बनाई जाती ज्वेलरी जानिए इसके पीछे की वजह


2025/04/20 15:34:51 IST

100% शुद्ध लेकिन बेहद नरम

    24 कैरेट गोल्ड पूरी तरह से शुद्ध होता है, लेकिन ये इतना नरम होता है कि इसे आसानी से मोड़ा या खरोंचा जा सकता है.

Credit: Pinterest

रोज़ाना पहनने लायक नहीं

    शुद्ध सोना टिकाऊ नहीं होता, इसलिए 24 कैरेट गोल्ड से बने गहने जल्दी टूट सकते हैं और डेली यूज़ के लिए उपयुक्त नहीं माने जाते.

Credit: Pinterest

डिजाइन में आती है मुश्किल

    क्योंकि 24 कैरेट गोल्ड बहुत मैलियेबल (malleable) होता है, इसलिए इसमें बारीक डिजाइन बनाना मुश्किल होता है.

Credit: Pinterest

कीमती पत्थर टिकते नहीं

    हीरे या अन्य रत्नों को 24 कैरेट गोल्ड में सेट करना मुश्किल होता है, क्योंकि ये उन्हें मजबूती से पकड़ नहीं पाता.

Credit: Pinterest

मिश्रधातु से मिलता है मजबूती

    22 या 18 कैरेट गोल्ड में तांबा, चांदी जैसी धातुएं मिलाई जाती हैं, जिससे वो मजबूत और टिकाऊ बनता है.

Credit: Pinterest

कीमत ज्यादा, उपयोग कम

    24 कैरेट गोल्ड की कीमत ज्यादा होती है, लेकिन गहनों के लिए ये प्रैक्टिकल नहीं होता.

Credit: Pinterest

निवेश के लिए बेहतर विकल्प

    24 कैरेट गोल्ड का उपयोग आमतौर पर सिक्के और गोल्ड बार में किया जाता है, जो निवेश के लिए सही माने जाते है.

Credit: Pinterest

View More Web Stories