24 कैरेट गोल्ड से नहीं बनाई जाती ज्वेलरी जानिए इसके पीछे की वजह
100% शुद्ध लेकिन बेहद नरम
24 कैरेट गोल्ड पूरी तरह से शुद्ध होता है, लेकिन ये इतना नरम होता है कि इसे आसानी से मोड़ा या खरोंचा जा सकता है.
Credit: Pinterestरोज़ाना पहनने लायक नहीं
शुद्ध सोना टिकाऊ नहीं होता, इसलिए 24 कैरेट गोल्ड से बने गहने जल्दी टूट सकते हैं और डेली यूज़ के लिए उपयुक्त नहीं माने जाते.
Credit: Pinterestडिजाइन में आती है मुश्किल
क्योंकि 24 कैरेट गोल्ड बहुत मैलियेबल (malleable) होता है, इसलिए इसमें बारीक डिजाइन बनाना मुश्किल होता है.
Credit: Pinterestकीमती पत्थर टिकते नहीं
हीरे या अन्य रत्नों को 24 कैरेट गोल्ड में सेट करना मुश्किल होता है, क्योंकि ये उन्हें मजबूती से पकड़ नहीं पाता.
Credit: Pinterestमिश्रधातु से मिलता है मजबूती
22 या 18 कैरेट गोल्ड में तांबा, चांदी जैसी धातुएं मिलाई जाती हैं, जिससे वो मजबूत और टिकाऊ बनता है.
Credit: Pinterest कीमत ज्यादा, उपयोग कम
24 कैरेट गोल्ड की कीमत ज्यादा होती है, लेकिन गहनों के लिए ये प्रैक्टिकल नहीं होता.
Credit: Pinterestनिवेश के लिए बेहतर विकल्प
24 कैरेट गोल्ड का उपयोग आमतौर पर सिक्के और गोल्ड बार में किया जाता है, जो निवेश के लिए सही माने जाते है.
Credit: Pinterest View More Web Stories