जानिए एलियन से जुड़े फैक्ट्स, वैज्ञानिकों ने अपनी रिसर्च में क्या पाया


2024/02/16 10:56:36 IST

एलियन

    माना जाता है कि हमारी पृथ्वी के अलावा भी कोई ऐसा प्लेनेट है जिस पर हमारी तरह सजीवो का रहना संभव है. इन्हें एलियन के नाम से जाना जाता है.

Credit: google

धरती पर कब आए एलियन

    वर्षों पहले ऐसी पेंटिंग मिली है जो एलियन के बारे में बताती है. कहा जाता है आज ये 10 हजार से अधिक सालों पहले एलियंस हमारी धरती पर ओरायन तारामंडल से आए थे.

Credit: google

रहस्मई हिमालय

    कहा जाता है कि हिमालय के कोंगका ला दर्रा पर बहुत बार एलियन और उनके विमानों का आना-जाना देखा गया है.

Credit: google

क्या है UFO

    एलियंस के विमानों को यूएफओ कहा जाता है. हमारे वायुयान से उनके UFO की रफ्तार तीन गुणा ज्यादा होती है.

Credit: google

अमेरिका में एलियन

    बहुत से ऐसे दावे किए जाते हैं कि अमेरिका ने एरिया के 51 में कुछ एलियंस को पकड़ रखा है. उन पर शोध किया जा रहा है.

Credit: google

यूएफओ डे

    विश्व में 2 जुलाई को दूसरे ग्रह में रहने वाले एलियंस को समर्पित UFO Day मनाया जाता है.

Credit: google

गुफा में मिले चित्र

    छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में दस हजार साल पुरानी गुफा में ऐसे चित्र मिले हैं जो यूएफओ के बारे में जानकारी देते हैं.

Credit: google

View More Web Stories