न्यू ईयर का आखिरी सेलिब्रेशन, कहां मनाया जाता है सबसे आखिरी में
अलग-अलग समय पर सेलिब्रेशन
न्यू ईयर का जश्न दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग समय पर मनाया जाता है
Credit: pexelsआखिरी न्यू ईयर सेलिब्रेशन
भारतीय समय के अनुसार, यूएस माइनर आउटलाइंग आइलैंड में 1 जनवरी की शाम 5:35 बजे नया साल मनाया जाता है, जो कि न्यू ईयर का आखिरी सेलिब्रेशन होता है.
Credit: pexelsसबसे पहले न्यू ईयर सेलिब्रेशन
ओशिआनिया क्षेत्र के देशों में टोंगा, समोआ और किरिबाटी जैसे देश सबसे पहले न्यू ईयर मनाते हैं
Credit: pexelsकब होता है दुनिया में सबसे पहला सेलिब्रेशन
इन देशों में नया साल 31 दिसंबर को ही मनाया जाता है, जो कि दुनिया में सबसे पहला सेलिब्रेशन होता है
Credit: pexelsकिन देशों में पहले मनाया जाता है नया साल
एशियाई देशों में जापान और दक्षिण कोरिया में भी सबसे पहले नया साल मनाया जाता है
Credit: pexelsनया साल शुरू
इन देशों में 31 दिसंबर की रात 8:30 बजे नया साल शुरू हो जाता है, जब भारत में यह समय तक नहीं आता
Credit: pexels View More Web Stories