इस मुस्लिम देश की करेंसी पर छपे थे भगवान गणेश की फोटो
गणेश चतुर्थी
आज देश भर में गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है. इस बीच आज हम आपको एक बेहद दिलचस्प चीज बताने जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं.
Credit: freepikइंडोनेशिया
बीबीसी ने अपनी पड़ताल में पाया है कि इंडोनेशिया ने साल 1998 में एक ख़ास थीम के तहत एक नोट जारी किया था जिसमें भगवान गणेश की तस्वीर थी.
Credit: freepikसोशल मीडिया
हालांकि ये नोट अब चलन में नहीं है लेकिन इस नोट का एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Credit: freepikभगवान गणेश की तस्वीर
सोशल मीडिया पर वायरल होती इस नोट की तस्वीर को ध्यान से देखें तो इसमें एक तरफ़ हिंदू देवता गणेश और एक शख़्स की तस्वीर नज़र आएगी.
Credit: freepikदो प्रतिशत हिंदू
इंडोनेशिया में भले ही हिंदू मात्र दो प्रतिशत हों लेकिन बाली द्वीप की 90 फीसदी आबादी हिंदू है.
Credit: freepikभगवान
गणेश भगवान को इंडोनेशिया में कला, बुद्धि और शिक्षा का भगवान माना जाता है.
Credit: freepik शैक्षणिक संस्थान
यहां के कई शैक्षणिक संस्थानों में भी गणेश जी की तस्वीर देखने को मिलती है.
Credit: freepikजावा द्वीप
बता दें कि 1960 और 1970 के दशक में जावा द्वीप पर हजारों लोगों ने हिंदू धर्म अपनाया था.
Credit: freepikआस्था
इस नोट में इंडोनेशिया के राष्ट्रीय नायक 'की हज़ार देवंतरा' की तस्वीर भी है जिन्होंने इंडोनेशियाई लोगों की शिक्षा के अधिकार के लिए संघर्ष किया था.
Credit: freepik View More Web Stories