मर जाऊंगी मगर... बूढ़े मुगल बादशाह से शादी नहीं करूंगी, शहज़ादी ने क्यों दी थी धमकी


2024/03/03 13:00:31 IST

हजरत बेगम

    हजरत बेगम का जन्म मुगल शहजादी के रूप में हुआ था, वह मुगल बादशाह मुहम्मद शाह और साहिबा महल की बेटी थीं.

Credit: Social Media

मुहम्मद शाह की मौत

    अप्रैल 1748 में मुहम्मद शाह की मौत हो गई, हजरत के भाई अहमद शाह बहादुर ने मुगल बादशाह की गद्दी संभाली.

Credit: Social Media

मुगल साम्राज्य बिखरने लगा

    उस समय मुगल साम्राज्य बिखर रहा था, 1754 में मराठों ने हमला कर दिया. राजा हजरत महल, उनकी मां, बेटे और पसंदीदा पत्नी को लेकर भाग गए.

Credit: Social Media

हजरत महल की खूबसूरती के चर्चे

    शहजादी हजरत महल बेहद खूबसूरत थीं, इतनी कि उनकी खूबसूरती के चर्चे पूरे साम्राज्य में होने लगे थे.

Credit: Social Media

शहजादी की चर्चा पहुंची इमाद-उल-मलिक तक

    इमाद-उल-मलिक की मदद से अब करीब 60 साल का आलमगीर मुगल बादशाह बन बैठा था, उसके कानों तक भी चर्चा पहुंची.

Credit: Social Media

60 साल का बादशाह

    बादशाह उस समय करीब 60 साल के थे, वह शहजादी की खूबसूरती पर ऐसा फिदा हुए कि उसे पाने की हर संभव कोशिश की.

Credit: Social Media

मौत स्वीकार है शादी नहीं

    साहिबा महल और राजकुमारी की सौतेली माँ बादशाह बेगम पर बहुत दबाव डाला गया, लेकिन राजकुमारी ने कहा कि वह मौत स्वीकार कर लेगी लेकिन इस 60 साल के व्यक्ति से शादी नहीं करेगी.

Credit: Social Media

शहजादी को दिया शादी का प्रस्ताव

    अप्रैल 1757 में अहमद शाह अब्दाली ने दिल्ली को लूटा और शहजादी के सामने विवाह का प्रस्ताव रखा. बादशाह बेगम इसके ख़िलाफ़ थीं लेकिन शाह ने 5 अप्रैल 1757 को राजकुमारी से जबरन शादी कर ली.

Credit: Social Media

अफगानिस्तान चली गईं हजरत महल

    शादी के बाद अहमद शाह अब्दाली हजरत महल को अफगानिस्तान ले गया. बादशाह बेगम के साथ साहिबा भी महल में गईं.

Credit: Social Media

View More Web Stories