रिसर्च में खुलासा, लाखों की सैलरी वाले लोग नहीं होते तनाव का शिकार


2024/08/08 13:28:12 IST

लाखों की सैलरी

    दैनिक जीवन में लोगों की राय होती है कि अधिक पैसे वाले कुछ भी खरीद सकते हैं.

Credit: Social Media

पैसा और खुशी

    वहीं एक रिसर्च में बताया गया है कि पैसे और खुशियों में क्या अंतर है.

Credit: Social Media

पैसा और खुशी

    वैज्ञानिकों ने बताया कि जिनकी आय अधिक है वह तनाव का शिकार नहीं हो रहे हैं.

Credit: Social Media

पैसा और खुशी

    ये माना जा रहा है कि जिनकी सैलरी कम होती है वह जीवन में अधिक परेशान रहते हैं.

Credit: Social Media

पैसा और खुशी

    रिसर्च की बात सुनकर आपको यकीन नहीं हो रहा होगा.

Credit: Social Media

चैन की नींद

    बता दें कि रिसर्च का कहना है कि बैंक में पैसे होने से इंसान चैन की नींद सोता है.

Credit: Social Media

मेंटली खुश

    जिस इंसान के पास सेविंग होती है वह मेंटली बहुत खुश रहते हैं.

Credit: Social Media

चैन की नींद

    इंसान अगर काम करके कुछ पैसा बचाता है तो वह रात में अधिक नींद लेता है.

Credit: Social Media

पैसा और खुशी

    जबकि जिनके पास सेविंग्स नहीं होती वह रात को नींद नहीं लेते और अधिक चिंतित रहते हैं.

Credit: Social Media

View More Web Stories