इस शहर को कहा जाता है दुनिया का सबसे डरावना शहर, यहां बिकता है भूत
डरावनी
दुनिया में बहुत सारे ऐसे शहर हैं जिसे डरावनी और भूतों वाली जगह कहा जाता है.
Credit: Social Mediaयहां भूत खरीदने आते हैं लोग
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं जहां के लोग लाइन में लगकर भूत खरीदते हैं.
Credit: Social Mediaयूनाइटेड किंगडम
दरअसल, हम जिस शहर के बारे में बताने जा रहे हैं इस शहर का नाम घोस्ट है जो यूनाइटेड किंगडम का यॉर्क शहर में है.
Credit: Social Mediaपब
इस अनोखे शहर में 350 पब है जिसे देखने के लिए हर साल विदेश से लाखों पर्यटक आते हैं.
Credit: Social Mediaसबसे डरावने शहर
इस शहर को दुनिया के सबसे डरावने शहर के तौर पर जाना जाता है यहां 12वीं सदी का नॉर्मन हाउस और 1316 में बना लेडीय रो भी है.
Credit: Social Mediaभूतों की दुकान
इस शहर में एक गली है जहां भीड़-भाड़ मौजूद रहती है जहां भूतों को खरीदने के लिए लोग लाइन में लगते हैं.
Credit: Social Media यादगार चीजें
यहां पर स्थानीय पदार्थों से बने हुए यादगार चीजें बिकती जो भुतहा स्मृति चिह्न के तौर पर खरीदी जाती है.
Credit: Social Media View More Web Stories