दोस्ती नाम है सुख-दुख की कहानी का
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का
Friendship Day Wishes
आसमान में निगाहें हो तेरी
मंजिले कदम चुमे तेरी,
आज दिन है दोस्ती का
तु सदा खुश रहे ये दुआ है मेरी
Friendship Day Wishes
तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो,
कि दुनिया कहे
काश ऐसा दोस्त हमारे पास हो
Friendship Day Wishes
इश्क ने दोस्ती से एक दिन पूछ ही लिया
जब मैं यहां हूं तो तेरा क्या काम है?
तो दोस्ती ने मुस्कुराते हुए कहा
जहां तू नाकाम है वहां मेरा ही नाम है
Friendship Day Wishes
कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता
कुछ दिन बात ना करने से बेगाना नहीं होता,
दोस्ती में दूरियां तो समय-समय पर आती रहती है
पर दूरी का मतलब भुलाना नहीं होता
Friendship Day Wishes
जिस तरह पानी के बिना नदी बेकार है
अतिथि के बिना आंगन बेकार है,
और प्रेम ना हो तो सगे संबंधी बेकार है
उसी प्रकार जीवन में दोस्त ना हो तो जीवन बेकार
Friendship Day Wishes
हर मुश्किल में साथ देते हैं दोस्त
हर गम को बांट लेते हैं दोस्त,
ना रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा
फिर भी जिंदगी भर साथ देते हैं दोस्त
Friendship Day Wishes
दोस्त बिना जिंदगी वीरान होती है
अकेले हर रात सुनसान होती है,
जीवन में एक प्यारे से दोस्त का होना जरूरी है
क्योंकि उसकी दुआ से ही हर मुश्किल आसान होती है