श्वेता तिवारी ने कहा मुझे बूढ़ी होना है, खबर हैरान करेगी
श्वेता तिवारी
अभिनेत्री श्वेता तिवारी की उम्र 43 साल हो चुकी है, मगर उनके फैंस इस बात पर यकीन नहीं करते हैं.
Credit: सोशल मीडिया श्वेता तिवारी
इसी बीच खबर मिल रही है कि श्वेता तिवारी ने कहा कि वह बूढ़ी होना चाहती हैं.
Credit: सोशल मीडिया श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी ने एक इंटरव्यू में कहा कि जब मुझे कोई बूढ़ी बोलेगा तो मैं बहुत खुश हो जाउंगी.
Credit: सोशल मीडिया श्वेता तिवारी
उन्होंने आगे कहा कि मेरा नसीब अच्छा है कि मुझे बूढ़ी होने का सौभाग्य हासिल होगा.
Credit: सोशल मीडिया श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी ने कहा कि मैं बूढ़ी होकर अपने बच्चों के संग जिंदगी जीना चाहती हूं.
Credit: सोशल मीडिया श्वेता तिवारी
श्वेता का कहना है कि मुझे झुर्रियां चाहिए मगर मैं जल्दी मरना नहीं पसंद करूंगी.
Credit: सोशल मीडिया श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर हमेशा बनी रहती हैं.
Credit: सोशल मीडिया View More Web Stories